कर्णपुरा पंचायत के करमाटांड़ गांव में मंगलवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जमकर हुई पत्थरबाजी में दोनों पक्षों से सात लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. एक पक्ष के लीलो दास का कहना है कि वर्षों से जोत आबाद कर रहे भूमि पर मंगलवार को जब जोतने के लिए पहुंचे तो अर्जुन वर्मा ने आपति जताते हुए कार्य को रोक दिया. उसके पुत्र ऋषिकेश कुमार और पत्नी रजनी देवी ने मिलकर पथराव शुरू कर दिया. इससे उसका सर फट गया. हो हल्ला के बाद जब उसके परिजन वहां पहुंचे तो उसके साथ भी ढेला व राॅड से प्रहार कर दिया. इसमें रेवत दास, भुनेश्वरी देवी, भरनी देवी घायल हो गयीं. वहीं गौरी देवी के हाथ के अंगुली में दांत से काटकर घायल कर दिया. इधर दूसरे पक्ष के रजनी देवी ने दिये आवेदन में कहा है कि उक्त जमीन पर लीलो दास जबरन कब्जा करने के लिए जोतने गया था. मना करने पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें उसके अलावा उसका पुत्र ऋषिकेश घायल हुए हैं. दोनों पक्षों के घायलों का ईलाज बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में कराया गया. इधर आवेदन के आधार पर पुलिस जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

