डुमरी : निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंगराखुर्द उत्क्रमित मध्य विद्यालय से एमडीएम का चावल की चोरी के मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और चोरी का चावल भी बरामद कर लिया है. जबकि दो अन्य आरोपी फरार है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि चोरों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेंगरा खुर्द के एक कमरे का ताला तोड़कर एमडीएम का पांच क्विंटल चावल चोरी कर लिया था. इस संबंध में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिव नंदन शास्त्री के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में कांड संख्या 43/2020 दिनांक 08.04.2020 भादवि की धारा 461 व 379 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
मामले में छानबीन के दौरान डुमरी के एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह को मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी श्री पासवान के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर टेंगरा खुर्द से भगत सिंह व टेंगरा कला से राजू सिंह को चोरी के चावल के साथ गिरफ्तार किया. इस मामले में दो अन्य आरोपी टेंगराखुर्द निवासी धनेश्वर तुरी व टेंगरा कला निवासी कृष्ण देव सिंह अभी फरार है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक सरोज कुमार मंडल, सहायक अवर निरीक्षक निकोलस सोरेन व सैट 152 के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. ज्ञात हो कि मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेंगराखुर्द से पांच क्विंटल एमडीएम का चावल चोरी कर लिया था.