गिरिडीह.
अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि विद्यार्थियों को ससमय साइकिल वितरण प्राथमिकता है. इसको लेकर उचित दिशा निर्देश दिया गया है. वितरण में कोई कमी ना हो, इस पर पूरा ध्यान रखना है. उक्त बातें उन्होंने परिसदन भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. मंत्री ने कहा कि साइकिल वितरण का कार्य एक सप्ताह के अंदर संपन्न हो जाना चाहिए. तभी ड्राप आउट बच्चियां में कमी आयेगी. उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिले में 38 हजार साइकिल वितरण किया जाना है. उन्होंने कहा कि साइकिल वितरण को लेकर पिछले दिनों मीडिया में आयी खबर के बाद तमाम कमियों को दूर करने के लिए वह यहां पर आये हैं. विद्यार्थियों को जल्द नयी साइकिल सौंपी जाये, यह सुनिश्चित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

