28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

एसएमएस से ठगी करनेवाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीह साइबर थाना पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

गिरिडीह साइबर थाना पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. पता चला है कि ये अपराधी कुछ निजी कंपनियों के कर्मियों की मिलीभगत से ग्राहकों को मैसेज भेज ठगी करते थे. तीनों अपराधी डुमरी थाना क्षेत्र के जीतकुंडी गांव से साइबर ठगी करने के दौरान गिरफ्तार किये गये हैं.

डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में गठित साइबर टीम को सफलता मिली. गिरफ्तार आरोपियों में जीतकुंडी गांव के अनिल मंडल, जगेश्वर मंडल व अशोक मंडल शामिल हैं. अनिल और जगेश्वर सगे भाई हैं. पूछताछ के क्रम में सगे भाइयों ने खुलासा किया कि वे ठगी के पैसे से बिजनेस करते थे. साइबर ठगी से कमाये पैसों को इन लोगों ने पेवर्स ब्लॉक की फैक्ट्री लगाने में उपयोग किया था. तीसरे आरोपी अशोक मंडल ने भी साइबर अपराध के जरिये मोटी रकम की कमाई की और डुमरी में मोबाइल की दुकान खोल ली. डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ठगों के मददगार की तलाश शुरू :

डीएसपी ने बताया कि तीनों अपराधियों ने पूछताछ में कोटेक महिंद्रा, पेटीएम समेत कई कंपनियों के कर्मचारियों की संलिप्तता की बात बतायी है. उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में इसके पुख्ता प्रमाण भी मिले हैं. ये कर्मचारी 5000 रुपये में 50 हजार ग्राहकों काे बल्क मैसेज भेजते थे. इससे साइबर अपराधी को ठगी करने में मदद मिलती थी. इन तीनों अपराधियों ने कई कंपनियों के दिल्ली-मुंबई के कर्मियों के नाम का भी खुलासा किया है, जो इन अपराधियों को ठगी में सहयोग किया करते थे.

22 मोबाइल समेत कई सामग्री जब्त

22 मोबाइल अशोक मंडल के पास से बरामद किये गये हैं. उसके घर से दो चारपहिया वाहन भी जब्त किये गये. पुलिस ने छापेमारी कर पांच पीस मोबाइल, छह सिम कार्ड, 23 चेकबुक और पासबुक के अलावे ई-पोश मशीन व एक लाख 18 हजार रुपये बरामद किये.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें