बगोदर थाना क्षेत्र के अटकाडीह गांव का 23 वर्षीय युवक अनुराज कुमार एक पखवारा से गायह है. उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. इससे परिजन चिंतित है. युवक मानसिक रूप से थोड़ा बीमार भी है. इससे परिजन अनहोनी से डरे हुए हैं. उसके पिता शिवशंकर कुमार बगोदर पुलिस को आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगायी है. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि युवक की खोजबीन की जा रही है. जल्द ही उसे बरामद कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

