14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridh News :नल जल योजना का हाल बुरा, एक भी घर में नहीं पहुंचा पानी

Giridh News :प्रभात खबर की टीम देवरी प्रखंड अंतर्गत नौ हजार की आबादी वाले सिकरुडीह पंचायत पहुंची. पंचायत के खरियोडीह, सिकरुडीह, केंदुआ, तिलोरायडीह, डहुआटांड़, ब्रह्मस्थान, भंडराटांड़, विराजपुर, गादीटांड़, गौरीपुर, गांगोरायडीह, तेलोडीह गांवों कई समस्याओं से ग्रस्त हैं.

प्रभात खबर आपके द्वारग्रामीण श्यामदेव राम, मुरली राम, फाल्गुनी सिंह, गिरजा देवी, उषा देवी, अनीता देवी, सीमा देवी, मधु देवी, ममता देवी, सोनी देवी, सुनीता देवी, सीमा देवी, मुन्नी देवी आदि ने बताया कि पंचायत में पेयजल, संपर्क सड़क, उच्च शिक्षा की व्यवस्था काफी खराब है.

अब तक एक स्थान पर हुई हैं बोरिंग

जल जीवन मिशन के तहत पंचायत के आंशिक भाग में कार्य हुआ है, लेकिन एक भी घर में पानी नहीं पहुंचाया जा सका है. ग्रामीणों के मुताबिक योजना के तहत सभी गांवों में जलमीनार बनवाकर सभी घरों में पानी पहुंचाने की योजना थी, लेकिन संवेदक अब तक तिलोरायडीह में एक स्थान पर बोरिंग कर जलमीनार बनाया है. भंडराटांड़ में दो स्थानों व खरियोडीह में एक स्थान पर स्ट्रक्चर तैयार किया गया है. एक भी घर तक पाइपलाइन से पानी नहीं पहुंचाया जा सका है. ग्रामीणों ने सर्वे के अनुसार कार्य पूरा करवाकर सभी घरों में पानी पहुंचाने की मांग की है. कहा कि गर्मी के दिनों में केंदुआ, भंडराटांड़, विराजपुर जैसे गांवों में लोगों को भीषण जलसंकट से जूझना पड़ रहा है.

संपर्क सड़क की सुविधा नहीं

पंचायत के भंडराटांड़, विराजपुर, सिकरुडीह के टोला डोंगासेर, केंदुआ व तिलोरायडीह के लिए संपर्क सड़क नहीं बन पायी है. संपर्क सड़क की सुविधा नहीं रहने से इन गांवों के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने पक्की सड़क बनवाने की मांग की है. खरियोडीह से सिकरुडीह होते हुए नायकडीह तक सड़क पुनर्निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिये जाने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया.

उच्च शिक्षा की नहीं है व्यवस्था

ग्रामीणों ने पंचायत में प्लस टू विद्यालय स्थापित करने पर जोर दिया. कहा कि वर्तमान समय में सिर्फ आठवीं तक पढ़ाई की सुविधा है. आठवीं के बाद की पढ़ाई के लिए बच्चों को पांच से आठ किमी दूर रानीडीह जाना पड़ता है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय को प्लस टू विद्यालय में अपग्रेड करने पर सुविधा होगी.

घोरंजी हाट में यात्री शेड बनवाने की जरूरत

पंचायत के घोरंजी में प्रत्येक गुरुवार को साप्ताहिक हाट लगता है. यात्री शेड की सुविधा नहीं रहने से बरसात के दिनों में हाट में दुकान लगाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां शेड बनाने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel