आवेदन में रजनी देवी ने कहा कि वर्ष 2015 में उन्होंने अपनी बेटी की शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंझलाडीह निवासी सूरज सिंह से की थी. शादी के बाद से ही उनका दामाद बेटी के साथ लगातार गाली-गलौज और मारपीट करता आ रहा है. उसकी बेटी के चार बच्चे भी हैं, बावजूद इसके ससुराल में उसके साथ प्रताड़ित करते रहते हैं. 18 दिसंबर को उसे सूचना मिली कि उनका दामाद एक बार फिर बेटी के साथ मारपीट कर रहा है.
बेटे व बहू के साथ पहुंची थी बेटी के ससुराल
जानकारी मिलते ही वह अपने बेटे दिनेश मंडल और बहू के साथ बेटी के ससुराल पहुंची. आरोप लगाया कि घर पहुंचते ही दामाद सूरज सिंह ने तलवार से उसके बेटे पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बेटे को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज कराया गया. रजनी देवी ने पुलिस से पूरे मामले में दामाद के खिलाफ सख्त और उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जांचोपरांत विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

