10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :शिक्षकों की कमी से गिरिडीह महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई प्रभावित

Giridih News :गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह में स्नातकोत्तर (पीजी) पढ़ाई शुरू हो चुकी है. लेकिन, शिक्षकों की कमी के कारण यहां के छात्रों को उच्च शिक्षा में कई परेशानियां बरकरार है.

महाविद्यालय में राजनीतिक विज्ञान, हिंदी और भूगोल जैसे महत्वपूर्ण विषयों में पीजी की पढ़ाई पूरी तरह से उपलब्ध नहीं है. हर वर्ष कॉलेज से लगभग 2500 से 3000 विद्यार्थी स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं. लेकिन, पीजी स्तर की पर्याप्त व्यवस्था ना होने के कारण छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए पूर्ण अवसर नहीं मिल पा रहे हैं. इसके कारण छात्रों को परेशानी हो रही है और अध्ययन का पर्यावरण भी सीमित हो गया है. वर्तमान व्यवस्था में पीजी के लिए केवल तीन विषय स्वीकृत हैं, लेकिन, शिक्षकों की कमी से पढ़ाई का स्तर प्रभावित हो रहा है. शिक्षण का सुचारु संचालन नहीं हो पा रहा है. छात्रों को अध्ययन के दौरान कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

विद्यार्थी दूसरे शहर जाने को हैं मजबूर

पीजी की समुचित सुविधा न होने की स्थिति में कई विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए अपने जिले से बाहर अन्य शहरों का रुख करना पड़ता है. यह केवल पढ़ाई का निर्णय नहीं, बल्कि उनके समय, संसाधन और जीवन शैली से जुड़ा एक बड़ा मामला बन जाता है. कई छात्र अपनी योग्यता और पढ़ाई की इच्छा होने के बावजूद आर्थिक कारणों से स्नातकोत्तर शिक्षा जारी नहीं रख पाते. इस स्थिति का सीधे असर उनके शैक्षणिक विकास, करियर विकल्प और भविष्य की योजनाओं पर पड़ता है.

क्या कहते हैं प्राचार्य

गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई शुरू हो चुकी है और विश्वविद्यालय द्वारा मेधा सूची भी जारी कर दी गयी है. वर्तमान में कॉलेज में पीजी स्तर पर अंग्रेजी, गणित और कॉमर्स तीन विषय स्वीकृत हैं. हालांकि, फिलहाल केवल अंग्रेजी विषय में ही शिक्षक उपलब्ध हैं, जबकि गणित और वाणिज्य में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है. इस संबंध में वे कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत करा चुके हैं और शिक्षकों की नियुक्ति के साथ-साथ पीजी विषयों की संख्या बढ़ाने की मांग भी कर चुके हैं.

क्या कहते हैं छात्र संगठनों के प्रतिनिधि

गिरिडीह महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई की मांग को लेकर कई बार आवेदन दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग है कि गिरिडीह महाविद्यालय में अविलंब इन विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू किए जाएं. यदि जल्द सकारात्मक पहल नहीं हुई, तो छात्र समुदाय लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण आंदोलन करने को मजबूर होगा.

उज्ज्वल तिवारी, छात्र नेता अभाविप

गिरिडीह महाविद्यालय में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई उपलब्ध होनी चाहिए. वर्तमान में प्राध्यापकों की कमी के कारण पीजी पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है. इस विषय को लेकर उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को अवगत कराया गया है और इस पर प्रयास जारी हैं.

अभय कुमार, झारखंड छात्र मोर्चा

I

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel