चतरो-जमुआ मुख्य सड़क पर देवरी थाना क्षेत्र के मकडीहा गांव के पास मंगलवार की शाम बाइक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुए वृद्ध छतर राय की मौत इलाज के दौरान गिरिडीह के एक अस्पताल में हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताते चलें कि मंगलवार शाम छतर राय अपनी पत्नी के साथ मकडीहा गांव के पास एक टेंपो से उतरपर सड़क पार कर रहे थे. इसी क्रम में एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के सीएचसी देवरी भेज दिया. चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद गिरिडीह रेफर कर दिया, जहां इलाज के क्रम में बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

