29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल कोलियरी के निकट आवास का फर्श हो रहा गर्म, परिजन चिंतित

सेल जीतपुर कोलियरी की भूमिगत खदान के ऊपर बसी नुनिकडीह नंबर 2 के निवासी शमसुद्दीन अंसारी के आवास में सोमवार को फर्श लगातार गर्म होने से घर के परिवारों में हड़कंप मच गया.

जोड़ापोखर.

सेल जीतपुर कोलियरी की भूमिगत खदान के ऊपर बसी नुनिकडीह नंबर 2 के निवासी शमसुद्दीन अंसारी के आवास में सोमवार को फर्श लगातार गर्म होने से घर के परिवारों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर कोलियरी अधिकारियों ने आवास का निरीक्षण किया.सेल कोलियरी के उप महाप्रबंधक मनीष कुमार, मिथिलेश कुमार, सहायक प्रबंधक मृत्युंजय कुमार ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. मालूम हो कि जीतपुर कोलियरी की खदान को जल रिसाव के चलते डीजीएमएस के निर्देश पर बंद कर दिया गया है. खदान में इन दिनों सिर्फ मेनटेनेंस का कार्य किया जा रहा है. इसी बीच शमसुद्दीन नामक व्यक्ति के आवास में सीढ़ी के समीप फर्श पिछले तीन चार दिनों से गर्म हो रहा है. स्थानीय लोग जमीनी आग के प्रभाव के चलते क्षेत्र में कभी भी भू-धंसान की घटना होने की आशंकाओं से चिंतित हैं. इस संबंध में एजीएम मनीष कुमार ने कहा कि बस्ती के नीचे खदान में लगभग 80 फीट का पिलर है. उक्त क्षेत्र हर मामले में सुरक्षित है. फिर भी फर्श क्यों और किन कारणों से गर्म हुआ है. इसका वैज्ञानिक स्तर पर जांच करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें