दोनों को ग्रामीणों के सहयोग से तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गिरिडीह रेफर कर दिया गया. घायल युवकों में चिलगिली निवासी जीवलाल राय का 24 वर्षीय पुत्र रामचंद्र कुमार उर्फ गुड्डू राय और तिसरी के ही खिड़किया मोड़ निवासी किशोर राय का 25 वर्षीय सूरज कुमार शामिल है. सूरज कुमार का बायां पैर घुटने के नीचे से पूरी तरह से कट गया. वहीं रामचंद्र कुमार का दाहिना पैर टूट गया. दोनों आपस में मौसेरे भाई हैं.
तेज रफ्तार बाइक ने मवेशी को मारी टक्कर
जमुआ-चित्तरडीह मुख्य मार्ग पर कुसैया के पास शहर के बरगंडा निवासी अभिनीत सिन्हा और मो सुल्तान बाइक से गिरकर घायल हो गये. वे अपनी बाइक से जमुआ की तरफ जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक काफी तेज गति से जा रही थी. इस दौरान बाइक ने एक मवेशी को जोरदार धक्का मारा. मवेशी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं बाइक चालक मो सुल्तान लगभग 20 फीट दूर पर जाकर गिरा, इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. साथ ही अभिनीत सिन्हा को भी आंशिक रूप से चोट आयी. स्थानीय ग्रामीणों ने जख्मी मो सुल्तान को बेहतर इलाज के लिए जमुआ सीएचसी भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

