सरिया प्रखंड क्षेत्र की अमनारी पंचायत के भगनाटांड़ के प्रवासी श्रमिक प्रकाश यादव (35) पिता शीतल महतो की मौत पिछले दिनों मुंबई में हो गयी थी. उसका शव बुधवार की सुबह पैतृक गांव पहुंचा. शव के पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था. इस संबंध में स्थानीय मुखिया अजय यादव ने बताया कि प्रकाश यादव पिछले 10 वर्षों से मुंबई में दैनिक मजदूरी करता था. एक माह पूर्व वह घर से मुंबई गया था. दो दिन पूर्व उसकी तबीयत अचानक खराब हो गयी. गांव के अन्य लोग, जो एक साथ मुंबई में रहते हैं, वह उसे अस्पताल ले गये. जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसके साथियों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. साथ ही शव को गांव के लोगों के सहयोग से भगनाटांड़ लाया गया. इस संबंध में बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने बताया कि प्रवासी मजदूरों की मौत के पश्चात उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि का भुगतान अविलंब करवाया जायेगा.
सूचना पर गांव पहुंचे पूर्व विधायक
शव के पहुंचने की सूचना पर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि बबलू मंडल, भाजपा प्रतिनिधि रवि कुमार, रणजीत सिंह, पिंटू मोदी सहित अन्य लोग परिजनों से मिले तथा घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें ढाढ़स बंधाया. उनके हरसंभव सहयोग करने की बात कही.शव के पहुंचने की सूचना पर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि बबलू मंडल, भाजपा प्रतिनिधि रवि कुमार, रणजीत सिंह, पिंटू मोदी सहित अन्य लोग परिजनों से मिले तथा घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें ढाढ़स बंधाया. उनके हरसंभव सहयोग करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

