प्रतिनिधिमंडल में संघ के मुख्य संरक्षक अशोक कुमार सिंह नयन, अनूप कुमार, देवंती देवी, रेखा मंडल, प्रयाग प्रसाद यादव, विरमा कुमारी और गुड़िया देवी शामिल थी. प्रतिनिधिमंडल ने डीडीसी से वित्तीय और प्रशासनिक समस्या प्रमुखता से रखी. बैंक खाते में मानदेय राशि हस्तांतरित करते समय राशि किस माह व मद की है, उसका उल्लेख करने, सितंबर 2025 से लंबित मानदेय और राज्यांश के तहत वार्षिक मानदेय वृद्धि का शीघ्र भुगतान करने, बेंगाबाद परियोजना में सितंबर 2023 से फरवरी 2024 तक की गोदभराई और मुंहजूठी की राशि का भुगतान, मातृत्व वंदना योजना के तहत प्रति लाभुक 250 रुपये की लंबित प्रोत्साहन राशि देने, कड़ाके की ठंड को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन पूर्वाह्न 11 बजे से निर्धारित करने की मांग की गयी.
डीडीसी ने दिया आश्वासन
डीडीसी ने कहा कि केंद्रांश मिलते ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इस संबंध में राज्य सरकार को भी अवगत कराया जा रहा है. वहीं, शीतलहर की स्थिति का आकलन करत समय निर्धारण पर जल्द ही उचित निर्णय लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

