गिरिडीह मुफस्सिल थाना और पीरटांड़ थाना की सीमा से होकर गुजरने वाली बराकर नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. किशोर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा निवासी रिंकू विश्वकर्मा का पुत्र शिवम कुमार है. बताया गया कि किशोर की चचेरी दादी का देहांत हो गया था. बुधवार को सभी लोग उनका अंतिम संस्कार करने बराकर नदी गये हुए थे. मुखाग्नि के बाद परिवार के सभी सदस्य व अन्य लोग नदी में नहाने के लिए चले गए. कुछ लोग नदी में बने चेकडैम में भी स्नान कर रहे थे. यहीं नहाने के दौरान शिवम चेकडैम के गड्ढे में चला गया. उसे डूबते देख दाह संस्कार में गये लोग उसे बचाने का प्रयास करने लगे. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. जानकारी मिलने पर मुफस्सिल पुलिस के साथ पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार वहां पहुंचे.
एक घंटे बाद निकाला गया किशोर
एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने उसे बाहर निकाल कर उसे सदर अस्पताल भेजा. अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन बिना पोस्टमार्टम करवाये उसे घर ले गये. मौत की खबर सुनकर पूरे इलाके में मातम पसर गया है. वहीं परिजनों का भी रो रोकर बुला हाल है. बताया जाता है कि शिवम अपने माता पिता का इकलौता संतान था. पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी पर वह मुफस्सिल पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसे नदी से बाहर निकाल लिया गया था. फिलहाल मामले जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है