34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्क्रमित उच्च विद्यालय मंगरोडीह में प्रतिभा सम्मान समारोह

मंगरोडीह स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय में मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रर्दशन करने पर उन्हें सम्मानित किया गया.

मैट्रिक की परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

गिरिडीह.

मंगरोडीह स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय में मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रर्दशन करने पर उन्हें सम्मानित किया गया. इस मौके पर विद्यालय के टॉप फाइव समेत अन्य बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस बाबत प्रभारी प्रधानाध्यापक बाबूराम मुर्मू ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में 93.80 प्रतिशत अंक लाकर टीशा कुमारी ने प्रथम, शनि कुमार पंडित 88.20 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय, शांतनु कुमार ने 86.80 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय, सिमरन रवानी 84.40 प्रतिशत अंक लाकर चतुर्थ एवं खुशबू कुमारी सिंह 82.60 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में पांचवा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. कहा कि विद्यालय की छात्रा टीशा कुमारी ने झारखंड पॉलिटेक्निक एंट्रेंस परीक्षा में भी अच्छा रैंक लाकर विद्यालय एवं अपने पूरे परिवार का मान-सम्मान बढ़ाया है. इसके पूर्व में भी टीशा कुमारी ने झारखंड मुख्यमंत्री मेधा परीक्षा में जिले में तृतीय स्थान लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. मौके पर मिथुन राज, सोना साहू, उमेश पंडित, सीता कुमारी, बेला कुमारी, नीतू कुमारी, श्वेता कुमारी, रोहिणी कुमारी, पूनम शर्मा, नमिता कुमारी, किरण कुमारी सिंह, पिंकी कुमारी, सचिन कुमार चौड़े आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें