10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News : 23 करोड़ से बन रहे अनुमंडलीय अस्पताल में मिलेगी आधुनिक सुविधा

Giridih News : दिसंबर के अंतिम सप्ताह में काम होगा पूरा, जनवरी में उद्घाटन होने की संभावना

Giridih News : झारखंड सरकार ने बगोदर-सरिया अनुमंडल की अधिसूचना वर्ष 2012 में जारी की थी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही सरिया अनुमंडल अपने अस्तित्व में आ गया. लेकिन, 12 वर्ष बीतने के बाद भी स्थानीय लोग अनुमंडल स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा से वंचित थे. जनप्रतिनिधियों की पहल पर सरिया अनुमंडल क्षेत्र के बागोडीह में वर्ष 2023 में अनुमंडल स्तरीय अस्पताल का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ. यह अस्पताल लगभग बनकर तैयार है. लोगों को आशा है कि 23 करोड़ की लागत से बने इस अस्पताल से वर्ष 2025 में उन्हें स्वास्थ्य सुविधा मिलने लगेगी. अस्पताल खुलने से खासकर बगोदर, सरिया तथा बिरनी प्रखंड क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे. यह अस्पताल सभी आधुनिक संसाधनों से लैस है. काम करने वाले मेसर्स निरंजन राय के साइट इंजीनियर संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि यह भवन 22 करोड़ 92 लाख 63 हजार की लागत से बना है. इसका शिलान्यास 15 जुलाई 2023 को किया गया था और अपने विभागीय समय के अंदर दिसंबर 2024 के अंतिम सप्ताह तक लगभग बनकर तैयार हो जायेगा. इस अस्पताल में आधुनिक तरीके से सभी इलाज के संसाधन उपलब्ध रहेंगे. इस दो मंजिलें अस्पताल भवन में मुख्य रूप से जनरल ओपीडी के साथ-साथ दंत चिकित्सा, चर्म रोग, शिशु रोग, इएनटी विभाग, मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, एक्स-रे, ओपीडी, आइसीयू, एचडीयू, लेबर रूम, रेड जोन, यलो जोन, कैंटीन, ऑपरेशन थिएटर, लैबोरेट्री, नेत्र विभाग, सर्जिकल विभाग, ब्लड बैंक समेत अन्य सुविधा उपलब्ध होगी.

सदर अस्पताल के बाद जिले का दूसरा बड़ा सरकारी अस्पताल

इस 50 बेड के अनुमंडल स्तरीय अस्पताल भवन में दो लिफ्ट, रैंप, पार्किंग जोन, अटेंडेंट वेटिंग जोन, एसी भवन, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसके अलावा यहां कार्यरत डॉक्टर, नर्स व अन्य कर्मचारी के लिए क्वार्टर निर्माण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. बता दें कि अनुमंडल स्तरीय अस्पताल भवन बनकर तैयार होने के बाद बगोदर सरिया अनुमंडल क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य जगहों के मरीजों का इलाज संभव हो सकेगा. यह अस्पताल गिरिडीह जिले में सदर अस्पताल के बाद दूसरा सबसे आधुनिक सुविधायुक्त अस्पताल होगा.

सरिया प्रखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था लचर

वर्तमान में सरिया प्रखंड में चिकित्सा व्यवस्था काफी लचर है. एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भरोसे पौने दो लाख की आबादी निर्भर करती है. वहीं, अनुमंडल क्षेत्र में बगोदर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा फिलहाल ट्रामा सेंटर खुला है. वहीं, बिरनी प्रखंड में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है. अनुमंडल स्तरीय अस्पताल विभाग को सुपुर्द करने के बाद 24 घंटे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. यहां डॉक्टरी परामर्श के साथ-साथ ऑपरेशन व जांच की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी. वर्तमान में बीमार होने पर मरीजों को इलाज के लिए गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद व रांची जैसे बड़े शहर जाना पड़ता है. इस अस्पताल में जांच के साथ-साथ 24 घंटे ऑपरेशन आदि की सुविधा होने से इमरजेंसी में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. संवेदक के अनुसार दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी के प्रथम सप्ताह में इस विभाग को सुपुर्द कर दिया जायेगा. भवन निर्माण के साथ-साथ सारे मशीन का इंस्टॉलेशन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. बताया गया कि सिर्फ कुछ हिस्सों में फर्नीचर के काम बचे हुए हैं. इस अस्पताल भवन के निर्माण होने से सरिया अनुमंडल क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है. अस्पताल भवन का उद्घाटन के बाद बगोडीह क्षेत्र में रोजगार का साधन भी उपलब्ध होगा. लोग फलों, नाश्ता-पानी, दवा समेत अन्य दुकान खोल सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें