गौरतलब हो कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाते हुए शानदार सफलता अर्जित की. अंडर-19 एवं अंडर-17 की कबड्डी प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका दोनों समूहों ने विजेता बनकर विद्यालय का नाम रोशन किया. वहीं अंडर-14 एवं अंडर-17 की खो-खो प्रतियोगिता में बालक समूह ने विजेता तथा बालिका समूह ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया.
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम उपविजेता रही
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम उपविजेता रही. कुल मिलाकर विद्यालय ने छह विजेता और तीन उपविजेता पदक सहित नौ पदक जीतकर प्रखंड में सर्वोच्च उपलब्धि हासिल की. प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय परिवार ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व माला पहनाकर सम्मानित किया. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद प्रसाद यादव ने विजेता खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी ने अपनी मेहनत और लगन से विद्यालय का नाम ऊंचा किया है. उम्मीद है कि जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी ये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करेंगे. इस दौरान विद्यालय के कुशल खेल शिक्षक योगेश कुमार यादव को बेहतरीन प्रशिक्षण और मार्गदर्शन के लिए विशेष रूप से सराहा गया एवं उन्हें भी सम्मानित किया गया. प्रधानाचार्य ने कहा कि श्री यादव के नेतृत्व में विद्यालय खेल के क्षेत्र में लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजय कुमार ने किया. समारोह में विद्यालय के शिक्षक श्रवण कुमार, अमित कुमार उपाध्याय, सिकंदर अंसारी, विकास कुमार पांडेय, कमलेश कुमार, मनीष शर्मा, पवन कुमार, उदय कुमार यादव, शिवकांत, शशिभूषण राय, रविकांत, प्रदीप साहू, रहमत अंसारी सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

