12वीं में संबंधित अंगीभूत कॉलेजों में पढ़ाई जारी रख सकेंगे विद्यार्थी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह के कार्यकर्ताओं और श्री आरके महिला महाविद्यालय के छात्राओं ने राज्यपाल सचिवालय से जारी पत्र के आधार पर 12वीं में अंगीभूत कॉलेजों में पढ़ाई जारी रखने के फैसले पर खुशी जतायी. रविवार को झंडा मैदान में एक-दूसरे को अबीर लगा, मिठाई खिला व पटाखे छोड़कर खुशी मनायी गयी. अभाविप के नेता उज्ज्वल तिवारी ने कहा कि परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रहित के प्रति कार्य करती आ रही है. अभाविप ने पूर्व में भी छात्रहित के लिए कई आंदोलन कियें हैं, जिसमें सफलता मिली है. गिरिडीह कॉलेज व आरके महिला कॉलेज में अचानक 12वीं की कक्षा बंद करना छात्रहित के खिलाफ था. इससे छात्र-छात्राएं काफी परेशान थीं. श्री आरके महिला कॉलेज की छात्रा प्राची, प्रीति, संध्या, सलोनी ने बताया कि हमलोगों लगातार आंदोलन कर रहे थे. इसके बाद राज्यपाल सचिवालय से पत्र जारी कर इस वर्ष 12वीं की पढ़ाई जारी रखने का आदेश दिया गया है. हम सभी को परेशानी से राहत मिली हैं. छात्राओं ने राज्यपाल के प्रति आभार जताया. साथ ही प्रिंट व डिजिटल मीडिया को धन्यवाद दिया, जिन्होंने हम सभी की बातों को राज्यपाल तक पहुंचाया. मौके पर रोशन चंद्रवंशी, नगर मंत्री नीरज चौधरी, खुशी कुमारी, बेबी कुमारी, विद्या कुमारी, शारदा कुमारी, मुक्ति, साजिया, सलेहा, शबाना, शाफिया सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

