जमुआ सीओ कार्यालय से जाति प्रमाण पत्र बनाने के मामले में लापरवाही का मामला सामने आया है. इसे राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने गंभीरता से लिया है और जमुआ के सीओ को आयोग के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया है. जानकारी के अनुसार जमुआ अंचल के नइटांड़ निवासी विकास कुमार ने आयोग को आवेदन देकर कहा है कि वे श्रेणी सी अंतर्गत सरकारी सेवा में हैं. उन्होंने अपनी पुत्री विनीता वर्मा का नन क्रिमीलेयर जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था, पर जमुआ अंचल कार्यालय ने उनकी बेटी के नाम क्रीमीलेयर का प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया है. इसे लेकर पिछड़ा राज्य आयोग के सदस्य सचिव केके सिंह ने जमुआ के सीओ को 16 सितंबर को 11.30 बजे आयोग के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा है. इस संबंध में सदस्य सचिव ने डीसी को पत्र प्रेषित किया है.
आयोग के सदस्य ने कहा
इस संबंध में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य नरेश वर्मा ने कहा कि जमुआ के नइटांड़ निवासी विकास कुमार द्वारा की शिकायत काफी गंभीर है. मामले में जमुआ सीओ को नोटिस जारी कर 16 सितंबर को अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है कि आखिर किस परिस्थिति में सर्टिफिकेट जारी किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

