पूर्वाह्न 11:30 बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद वह अपने अन्य चार मित्रों के साथ सरिया थाना क्षेत्र के राजदहधाम घूमने चला आया. इसी क्रम में पांचों किशोर नहाने के लिए बराकर नदी में उतर गये. नहाने के क्रम में छात्र आमोद पासवान गहरे पानी में डूब गया. उसके साथियों ने हो हल्ला किया, तो राजदहधाम व आसपास के लोग पहुंचे और बच्चे ढूंढने के लिए नदी में कूद गये. वहीं, घटना की सूचना दूरभाष पर सरिया पुलिस तथा डूबे हुए छात्र के परिजनों को गी हयी. सूचना पर परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. लगभग डेढ़ घंटे की खोजबीन के बाद डूबे हुए छात्र आमोद पासवान को बराकर नदी से निकाला गया. सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ सरिया धनंजय राम ने अपने वाहन से छात्र को इलाज के लिए देवकी अस्पताल ले गये. जांच के बाद चिकित्सकों ने छात्र का मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह देवकी अस्पताल पहुंचे. घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढाढ़स बंधाया तथा हरसंभव मदद करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है