राज्य में कानून व्यवस्था गिरने का आरोप लगाते हुए सूर्या हांसदा की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग सहित अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा ने तिसरी में 11 सितंबर जोरदार प्रदर्शन का निर्णय लिया है. धरना देने को लेकर मंगलवार को पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में प्रदर्शन कर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को घेरने की रणनीति बनायी गयी. वहीं धरना और प्रदर्शन में भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं को शामिल करने पर बल दिया गया. भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने कहा कि सूबे की मौजूदा हेमंत सोरेन की सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. क्षेत्र में आये दिन हत्याएं हो रही है. चोरी, डकैती और लूट जैसे अपराध में दिनों दिन इजाफा हो रहा है, लेकिन हेमंत सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. गावां में दिनदहाड़े दो महिलाओं की हत्या कर लाश को जंगल में फेंक दिया गया और गावां की पुलिस बेखबर रही. उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा को फर्जी एनकाउंटर कर मार दिया गया, लेकिन सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रही है. भाजपा जिला मंत्री मनोज यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में हत्या और अपराध की घटना में काफी बढ़ोतरी हुई है. वहीं भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा है. बेरोजगारी का आलम यह है कि आए दिन क्षेत्र से बेरोजगार युवकों का पलायन हो रहा है. कहा कि इन्हीं मुद्दों को लेकर 11 सितंबर को तिसरी में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा. मौके पर रामचन्द्र ठाकुर, सुनील साव, रविंद्र पंडित, राजू विश्वकर्मा सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

