डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह परिवार ने शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया. इस अवसर पर विद्यालय की ओर से सुपरवाइजरी हेड शबाना रब्बानी, सुपरवाइजरी हेड विश्वनाथ घोषाल सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. कई शिक्षकों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला तथा खेल का जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के बीच वॉलीबॉल का मैच खेला गया. इस उत्सव को मनाने में खेल शिक्षक कुंदन कुमार और नयन कुमार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

