19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: स्वयं को जानने का नाम है अध्यात्म : एसडीपीओ

Giridih News: कार्यक्रम का उद्घाटन जमुआ के बीडीओ अमल जी, अजिमा नर्सिंग होम के निदेशक डॉ सुल्तान, युवा नेता अनिल चौधरी एवं कमेटी के संरक्षक सुधीर द्विवेदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि खोरीमहुआ के एसडीपीओ ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं के भीतर के प्रकाश को जानने का नाम अध्यात्म है.

जमुआ प्रखंड के रेंबा में चार दिवसीय गणेश महोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार की देर शाम को भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. इसमें भक्ति गीतों की धुन पर लोग रात भर झूमते रहे. बीच-बीच में आकर्षक झांकियों से लोग सम्मोहित से होते रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन जमुआ के बीडीओ अमल जी, अजिमा नर्सिंग होम के निदेशक डॉ सुल्तान, युवा नेता अनिल चौधरी एवं कमेटी के संरक्षक सुधीर द्विवेदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि खोरीमहुआ के एसडीपीओ ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं के भीतर के प्रकाश को जानने का नाम अध्यात्म है. कहा कि भक्ति से मनुष्यता का विकास होता है. संगीत में अद्भुत शक्ति होती है. असली धार्मिक व्यक्ति जाति-पाति की संकीर्ण भावना से ऊपर उठ जाता है. धार्मिक व्यक्ति मानव- मानव में फर्क नहीं करता. कहा कि पूजा पाठ, भजन, जागरण, अनुष्ठान या कोई भी धर्म या मजहब का कार्य सच्चे और स्वच्छ मन से करें, तो इसका सकारात्मक प्रभाव अवश्य मिलता है. बीडीओ ने कहा कि मनुष्य का जीवन दुर्लभ है. इस जीवन को कल्याणकारी कार्यों में लगाना चाहिए.

झांकी देख श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध

आनंद मंडल ग्रुप धनबाद द्वारा भक्ति जागरण की प्रस्तुति की गयी. इसमें झांकी के माध्यम से गणेश वंदना की गयी. महिषासुर वध, महाकाल की भक्ति, रामलीला की झांकी देख कर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध रह गये. सुबह तक श्रोताओं की भीड़ जमी रही. कार्यक्रम का आयोजन श्री गणेश पूजा समिति रेंबा की ओर से किया गया था. कार्यक्रम के आयोजन में उदय द्विवेदी, राजन द्विवेदी, अजय दुबे, लक्ष्मीकांत, राधेश्याम द्विवेदी, आशीष त्रिवेदी, समीर द्विवेदी, कुंदन द्विवेदी, टुनटुन कुमार, रंजीत, नयन द्विवेदी, भगवान द्विवेदी, विपुल, लव द्विवेदी, कुश द्विवेदी, कमलकांत, अरविंद गोलू, अमित आजाद, पिंकू द्विवेदी, प्रवेश द्विवेदी, प्यारेलाल, त्रिपुरारी, धीरज, सौरभ द्विवेदी सहित कई लोगों ने सहयोग किया. शुक्रवार को दोपहर हवन और भंडारे के साथ गणेश महोत्सव का समापन हो गया. संध्या में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. यह जानकारी कमेटी के आचार्य पंडित विक्रम शास्त्री एवं आदित्य द्विवेदी ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel