Table of Contents
Shops Gutted in Bagodar| बगोदर (गिरिडीह), कुमार गौरव : गिरिडीह जिले के बगोदर बाजार के टाउन हॉल से सटे दो फुटपाथ दुकानों में शनिवार की अहले सुबह आग लग गयी. आगजनी की घटना में एक कपड़े की दुकान और एक फल की दुकान जलकर पूरी तरह राख हो गयी. बगोदर के पुरानी जीटी रोड पर फुटपाथ पर कई दुकानें दुकान हैं. इसमें बगोदर चौराहे से लेकर थाना तक फल, सब्जी की दुकानें हैं.
बगोदर चौक के पास फुटपाथ पर लगी 2 दुकानों में आग
बगोदर चौक के पास 2 दुकानों में आग लग गयी. आग लगने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. इस दौरान लोग बाल्टी में पानी भरकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. लेकिन, तब तक दोनों दुकानें आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर खाक हो गयीं.
2 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
आग लगने की घटना के 2 घंटे बाद राजधनवार से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. हालांकि, तब तक पूरी दुकान जलकर राख हो चुकी थी. आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस भी मौके पर पहुंची.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
डेढ़ साल पहले 20 दुकानों में लगी थी आग
इस अग्निकांड में दोनों दुकानों के मालिकों को करीब 5 लाख रुपए की आर्थिक हानि का अनुमान है. डेढ़ साल पहले भी फुटपाथ पर दुकानों में आग लग गयी थी. उस समय डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानें जल गयीं थीं. 50 लाख का आर्थिक नुकसान हुआ था.

आग लगने के कारणों का पता नहीं
स्व अर्जुन साव के पुत्र के कपड़े की दुकान और मिट्ठू कुमार साव की फल की दुकानें जल गयीं हैं. दोनों दुकानदारों ने बताया है कि करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ें
Giridih News: हेठनगर के खलिहान में आग लगी, 30 क्विंटल धान व ट्रैक्टर जला
Giridih News: बक्सीडीह रोड स्थित अपार्टमेंट में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

