Giridih News: बक्सीडीह रोड स्थित अपार्टमेंट में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

Giridih News: शहर के बक्सीडीह रोड स्थित विनय सिंह के अपार्टमेंट की चौथी मंजिल में शुक्रवार दोपहर आग लगने से अफरातफरी गयी. चौथी मंजिल पर रहनेवाले अमरेश कुमार के फ्लैट से उठे धुएं को देखते ही लोग तुरंत अपने फ्लैटों से बाहर निकल आये.

By MAYANK TIWARI | November 21, 2025 11:10 PM

देखते ही देखते आग की लपटें पूरे कमरे में फैल गयीं और अपार्टमेंट का अधिकांश हिस्सा धुएं से भर गया. अमरेश कुमार की पत्नी ने बताया कि हादसे के समय वह घर पर अकेली थीं. पूजा करने के बाद जैसे ही किचन में पहुंचीं, उन्हें पूजा कक्ष से धुआं उठता दिखायी दिया. उन्होंने शोर मचाकर पड़ोसियों को स्थिति से अवगत कराया, इसके बाद लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और नगर थाना पुलिस को सूचना दी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग संभवतः पूजा में जल रही अगरबत्ती या दीपक से भड़की होगी, जिसने जल्द ही पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान और महत्वपूर्ण कागजात पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए. नुकसान का अनुमान करीब 1.5 लाख से 2 लाख रुपये तक लगाया जा रहा है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग और नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. चौथी मंजिल तक पहुंचने और घने धुएं के कारण कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि स्थानीय लोगों की सहायता से काफी प्रयासों के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका. इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. फिलहाल दमकल विभाग आग लगने के कारणों की गहराई से जांच कर रहा है और नुकसान का आकलन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है