निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पोरैया पंचायत के हेठनगर गांव में शुक्रवार की शाम खलिहान में धान की मड़ाई के दौरान थ्रेसर से जुड़े ट्रैक्टर की इंजन और धान की गांठ में आग लग गयी. इस अगलगी में हजारों रुपये मूल्य का नुकसान हो गया, घटना के संबंध में बताया जाता है कि हेठनगर निवासी बुधन महतो अपने खलिहान में थ्रेसर से धान की मड़ाई करवा रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर के इंजन में आग लग गयी. देखते देखते इंजन में लगी आग खलिहान में रखे धान की गांठ और पुआल में फैल गयी. खबर होते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी और आग बुझाने का प्रयास लोग करने लगे. तब आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी में ट्रैक्टर के इंजन सहित खलिहान में रखे लगभग 30 क्विंटल धान और पुआल जल गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

