28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: एसडीओ ने फैक्ट्री को 30 सितंबर तक ईएसपी लगाने का दिया निर्देश

Giridih News: बैठक में टुंडी रोड में संचालित फैक्ट्री द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर विचार विमर्श किया गया. फैक्ट्री संचालकों को 30 सितंबर तक ईएसपी लगाने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि यदि इलेक्ट्रो स्टेटिक प्रीसिपिटेटर फैक्ट्री संचालक द्वारा नहीं लगाया जाता है तो फैक्ट्री को बंद किया जायेगा.

नया परिसदन भवन में गुरुवार को टुंडी रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में फैल रहे प्रदूषण को लेकर औद्योगिक संचालकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक की गयी. अध्यक्षता गिरिडीह एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने की. इसमें औद्योगिक संचालक व पांच पंचायत के मुखिया, एसडीपीओ सदर विनोद रवानी, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो आदि मौजूद थे. बैठक में टुंडी रोड में संचालित फैक्ट्री द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर विचार विमर्श किया गया. फैक्ट्री संचालकों को 30 सितंबर तक ईएसपी लगाने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि यदि इलेक्ट्रो स्टेटिक प्रीसिपिटेटर फैक्ट्री संचालक द्वारा नहीं लगाया जाता है तो फैक्ट्री को बंद किया जायेगा और इसे लगाने के बाद फिर से शुरू किया जायेगा. बताया की ईएसपी के ज़रिए धूल कणों को वायुमंडल में जाने से रोका जाता है जिससे प्रदूषण कम होता है. एसडीएम ने कहा कि आज की बैठक बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. कहा कि विगत 7 माह से औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर लगातार बैठक की जा रही है. कई बार बैठक में फैक्ट्री के कर्मचारी पहुंचते थे, लेकिन संचालक उपस्थित नहीं होते थे जिसके कारण समस्या बनी रहती थी. आज की बैठक में सभी फैक्ट्री के ऑनर पहुंचे हुए थे और उन्हें जरूरी कार्यों को लेकर निर्देशित किया गया. बैठक में मोंगिय स्टील के चैयरमैन डॉ गुणवंत सिंह, सलूजा स्टील के डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, अतिबीर हाईटेक के गुड्डू सरावगी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें