झारखंड तैराकी संघ के तत्वावधान में 12-13 जुलाई को जमशेदपुर स्थित जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 15वीं जूनियर व सब-जूनियर झारखंड राज्य तैराकी प्रतियोगिता में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. इस प्रतियोगिता में सलूजा गोल्ड स्कूल के नौ प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. कक्षा चार के रूपेश कुमार राणा ने 50 मीटर बैक स्ट्रोक और 50 मीटर फ्री स्टाइल के लिए रजत पदक जीते, कक्षा सातवीं के जपजीव सिंह सलूजा, अभय रंजन और अश्विनी कुमार ने रजत पदक और कक्षा नौवीं के अभिषेक कुमार शर्मा ने 400 मीटर फ्री स्टाइल, 200 मीटर फ्री स्टाइल व 100 मीटर फ्री स्टाइल में एक एक ब्रांज मेडल अपने नाम किया. विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन से पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित हैं. प्रतियोगिता की तैयारी के लिए विद्यार्थी एक महीने से विद्यालय के स्विमिंग कोच घनश्याम रजक के मार्गदर्शन में पसीना बहा रहे थे. विद्यालय की निदेशक रमनप्रीत कौर सलूजा ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए उत्साहवर्धन किया और उन्हें स्थिरता बनाये रखने पर जोर दिया. विद्यालय के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने भी सभी को शुभकामनाए दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

