गिरिडीह, राकेश सिन्हा : गिरिडीह में दो भयानक सड़क हादसा हुआ है. इसमें कुल 8 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि एक घायल है. जिसका इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है. ये दोनों ही दुर्घटनाएं देर रात की है. पहली घटना जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस पिकेट के पास की है. जहां एक बाइक और स्कॉर्पियो हुई टक्कर में दोनों वाहनों में सवार 6 की मौत हो गयी.
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो चालक का बैलेंस बिगड़ा
जानकारी के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के पुलिस के पास विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो चालक का संतुलन बिगड़ गया और उन्होंने बाइक सवार दो युवको को टक्कर मारते हुए एक पेड़ से टकरा गयी. स्कॉर्पियो की रफ्तार तेज होने के कारण स्कॉर्पियो और बाइक दोनों के परखच्चे उड़ गये और घटनास्थल पर ही सभी की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.
कार पर सवार एक मृतक बैंक मैनेजर
जानकारी के मुताबिक इन 6 लोगों में बाइक पर सवार मधुबन थाना क्षेत्र के लेडवाटांड का 27 वर्षीय बबलू टुडू एवं धावाटांड़ निवासी हुसैनी मियां 55 वर्ष भी शामिल हैं. वे अपने रिश्तेदार को पारसनाथ रेलवे स्टेशन से छोड़कर घर वापस आ रहा था. जबकि स्कॉर्पियो पर सवार 2 लोग निमियाघाट थाना क्षेत्र के रहने वाला हैं. जबकि 2 व्यक्ति मुंगेर के बताए जा रहे हैं. उनमें से एक सोमेश वर्तमान में ईसरी बाजार स्थित केनरा बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. गोपाल कुमार 21 वर्ष और गुलाब कुमार इसरी बाजार, डुमरी के रहने वाले हैं. वहीं कार पर सवार एक अन्य की पहचान नहीं हो सकी है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार सहित मधुबन पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो मे दबे शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.
मृतकों की सूची इस प्रकार है
- सोमेश चन्द्रा उम्र 40 दरियापुर थाना मुफ्फसिल, मुंगेर जिला
- गोपाल कुमार उम्र 26 वर्ष पता दरियापुर थाना मुफ्फसिल जिला मुंगेर
- गुलाब कुमार उम्र 28 वर्ष पता जोगीडीह, थाना निमियाघाट
- बबलू कुमार टुडू 26 वर्ष
- हुसैनी मियां उम्र 55 वर्ष
- फूलचंद महतो उम्र 33 वर्ष जोगीडीह निमियाघाट
बगोदर में अनियंत्रित बाइक बिजली के खंभे से टकरायी
दूसरी घटना गिरिडीह के बगोदर की है. ये दुर्घटना अटका- मुंडरो रोड स्थित बिहारो के पास हुई. इसमें बाइक सवार दो लोगों मौत हो गयी. जबकि एक का इलाज हजारीबाग के सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रात्रि 12 बजे मुंडरो से एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक अपने घर बिहारो आ रहा थे. इस दौरान उनकी बाइक बिहारो के समीप असंतुलित होकर बिजली के खंभे से टकरा गयी.
दोनों युवकों की मौत इलाज के दौरान
घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. इसके बाद गंभीर रुप से घायल दोनों युवकों को हजारीबाग के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान आशीष कुमार (पिता रामकृष्ण मंडल), अभिषेक कुमार (पिता- स्वर्गीय नागेश्वर मंडल) हैं. दोनों चचेरे भाई हैं. घायल का नाम संदीप ठाकुर (पिता विजय ठाकुर) है. सूचना मिलने पर बगोदर ट्रामा सेंटर पर माले नेता पवन महतो, पूनम महतो, उमेश मंडल, रोहित मंडल, ठाकुर मंडल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.