बिरनी प्रखंड की बरहमसिया पंचायत के टाटो गांव में बीएनएसएस की धारा 163 का उल्लंघन करने के मामले में सीओ संदीप मधेसिया ने 5 पांच लोगों के खिलाफ बिरनी थाना में आवेदन देकर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इनें लखन वर्मा, बैकुंठ प्रसाद वर्मा, सुनील वर्मा, राजकुमार वर्मा व कैलाश वर्मा शामिल हैं. सीओ ने अपने कहा है कि मोजा टाटो में गैरमजरुआ खास खाता की भूमि है. उक्त भूमि पर बीएनएसएस की धारा 163 वर्तमान में लागू है. ग्रामीणों ने सूचना दी है कि निषेधाज्ञा के बावजूद कुछ लोग वहां कार्य कर रहे हैं. जांच के दौरान पाया गया कि उक्त लोगों के खिलाफ शिकायत सही मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

