23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिडीह में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दादी-पोते को रौंदा, छह घंटे सड़क जाम, मृतक की मां ने बताया हत्या

Road Accident: गिरिडीह जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े दादी-पोते को रौंद दिया. इससे दोनों की मौत हो गयी. पास की दुकान में बच्चे की मां सामान ले रही थी. इसी दौरान यह वारदात हुई है. बच्चे की मां ने बलवीर यादव पर ट्रैक्टर से कुचलकर दोनों की हत्या करने का आरोप लगाया है. इससे आक्रोशित लोगों ने छह घंटे सड़क जाम रखी.

Road Accident: तिसरी (गिरिडीह)-गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के गुमगी बाजार में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े दादी-पोते को रौंद दिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना सोमवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे की है. मृतकों में सिंघो गांव के निवासी स्व. राजकुमार शर्मा की पत्नी 52 वर्षीया कौशल्या देवी और दो वर्षीय पोता रियांश शर्मा शामिल हैं. रियांश की मां भारती देवी ने तिसरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा गुमगी निवासी बलबीर यादव पिता स्व. गोपीकृष्ण यादव पर ट्रैक्टर से कुचलकर सास और बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है. यह हादसा भारती देवी के घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर घटित हुआ.

आक्रोश में छह घंटे सड़क जाम


दादी-पोते की मौत की जानकारी मिलने पर तिसरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेना चाहा, लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस को शव नहीं ले जाने दिया. ग्रामीण दोनों शवों को सिंघो मोड़ के पास रखकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग ट्रैक्टर के मालिक और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने तथा मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर अंचल अधिकारी अखिलेश प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो और थाना प्रभारी रंजय कुमार जामस्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. सीओ ने सरकार की ओर से दी जानेवाली सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया. बावजूद ग्रामीण नहीं मानें. पूर्व विधायक राजकुमार यादव, भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा आदि ने प्रशासन से वार्ता की और फिर ग्रामीणों को समझाया. उनलोगों ने हरसंभव मदद मिलने की बात कही. कहा कि आरोपी को भी गिरफ्तार किया जायेगा. लगभग छह घंटे के बाद जाम हटा और पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.

मां की नजरों के सामने बेटे ने तोड़ा दम


मुन्ना शर्मा की पत्नी भारती देवी ने तिसरी पुलिस को दिये शिकायत पत्र में कहा है कि वह सुबह छह बजे अपनी सास कौशल्या देवी और दो वर्षीय बेटे रियांश शर्मा के साथ गुमगी बाजार गयी थी. भारती एक दुकान पर सामान ले रही थी और उसकी सास और बेटा सड़क के किनारे उसके इंतजार में खड़े थे. इसी दौरान बलबीर तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाते हुए आया और उसकी सास और बेटे को कुचलकर मार दिया. वह इसे देखती रह गयी. उसने आरोप लगाया कि जान-बूझकर गुमगी निवासी बलबीर यादव पिता स्व. गोपीकृष्ण यादव ने ट्रैक्टर से कुचलकर दोनों को मार डाला. उसने दोनों की हत्या की है. भारती ने बताया कि पहले भी बलबीर यादव ने तिसरी थाने में झूठे मुकदमे में उसे फंसाने की कोशिश की थी. उसने दो दिन पूर्व भी धमकी दी थी कि पूरे परिवार को ट्रैक्टर से रौंदकर मार देगा.

मामले में दर्ज की गयी है प्राथमिकी-थाना प्रभारी


थाना प्रभारी रंजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: मरांग बुरू को संथालों का धार्मिक तीर्थस्थल करें घोषित, सीएम हेमंत सोरेन से प्रतिनिधिमंडल ने की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel