रेलवे अधिकारियों के अनुसार इन दिनों 12802 डाउन आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस छह से नौ घंटे, डाउन 12312 कालका-हावड़ा मेल सात से 10 घंटे, डाउन 12988 अजमेर-सियालदह चार से छह घंटे, डाउन 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस दो-तीन घंटे और डाउन 18625 पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस दो-तीन घंटे देर से चल रही है. बताया गया कि कोहरे तथा खराब मौसम के चलते ट्रेनें दिल्ली, मुबई, आनंद विहार समेत अन्य स्टेशनों से अपने निर्धारित समय से दो-चार घंटे विलंब से ही खुल रही हैं. धुंध व कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार थम गयी है. विजिबिलिटी कम होने के कारण कई ट्रेनिंग निर्धारित समय से आठ-10 घंटा देर से चल रही है.
घर से निकलने से पहले रेलवे वेबसाइट पर लें जानकारी
अधिकारियों ने रेल यात्रियों से आग्रह किया है कि घर से निकलने के पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट ऐप के माध्यम से अपनी ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें, ताकि ठंड की चपेट में आने से बच सकें. ट्रेनों की लेट के चलने से यात्री काफी परेशान नजर आ रहे हैं. रेलवे परिसर में कहीं अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को प्लेटफॉर्म या वेटिंग रूप में घंटों बीताना पड़ रहा है. हालांकि, नगर पंचायत कार्यालय ने सरिया में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की है, जिससे रेल यात्री सहित अन्य लोग को राहत मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

