22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :गिरिडीह-डुमरी रोड में पेड़ों पर लगाये गये रेडियम टेप

Giridih News :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरी रोड में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस गंभीर है. रविवार को मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में दुर्घटना संभावित स्थानों को चिह्नित कर वहां सड़क किनारे लगे पेड़ों और अन्य अवरोधकों पर रेडियम टेप लगाये गये.

बताया गया कि बराकर पुल के आसपास सड़क किनारे कई बड़े पेड़ स्थित हैं, जो रात के अंधेरे में वाहन चालकों को स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते. खासकर ठंड के मौसम में जब घना कोहरा छा जाता है, तब इन पेड़ों की वजह से वाहन चालकों को सड़क का सही अंदाजा नहीं मिल पाता और प्राय: दुर्घटना हो जाती है. कई बार दो पहिया और चार पहिया वाहन चालक इन पेड़ों से टकरा चुके हैं. इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया है. रेडियम टेप लगाये जाने से रात व कोहरे में भी सड़क किनारे मौजूद पेड़ दूर से ही चमकते नजर आयेंगे, जिससे वाहन चालकों सतर्क होने का समय मिलेगा और दुर्घटना कम होगी.

लगातार शिकायत के बाद उठाया गया कदम

मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि डुमरी रोड में पेड़ों और अन्य कारणों से लगातार सड़क दुर्घटना की शिकायत मिल रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यह पहल की है. अन्य स्थानों को भी चिह्नित कर सुरक्षा के उपाय किये जायेंगे. मौके पर एसआई संजय कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान मौके मौजूद थे.

-बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर पुलिस की पहल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel