प्रखंड के ताराटांड़ पंचायत अंतर्गत सार्वजनिक दुर्गा मंडप भंडारीडीह ताराटांड़ द्वारा रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर पूजा समिति के अध्यक्ष बिनोद राम की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम के साथ दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा अभी से ही तैयारी शुरू करने का निर्णय लिया गया. प्रतिमा निर्माण की जिम्मेवारी पूजा समिति के सक्रिय सदस्य अनिल राम को सौंपी गई. कोषाध्यक्ष बिनोद राम को आय-व्यय का लेखा-जोखा संधारण करने का दायित्व सौंपा गया. पूजा समिति के सुधीर पंडित, नागेश्वर विश्वकर्मा, मुरली यादव, सुरेन्द्र यादव, अनिल वर्मा, आतिश अग्रवाल, यमुना मंडल, सुजीत राम, रोहन पंडित, राजकुमार तुरी, रामानंद पंडित, अशोक विश्वकर्मा, पवन स्वर्णकार, नुनूलाल पंडित, अभिषेक गुप्ता, कृष्णा विश्वकर्मा, अनिल यादव, अवधेश राणा, राजवीर कुमार भारती को पूजा से संबंधित पंडाल, बाजा, लाईट सजाने की जिम्मेदारी दी गयी.
दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनायी जायेगी
अध्यक्ष बिनोद राम ने कहा कि इस वर्ष दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनायी जायेगी. कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्लश स्थापना से लेकर नवमी तक संध्या छह बजे से संगीतमय आरती, पंचमी से लेकर नवमी तक विभिन्न गांवों द्वारा सामाजिक व धार्मिक नाटक का मंचन व महाष्टमी के दिन एक भव्य भक्ति जागरण का आयोजन होगा. पूजा समिति के सचिव सुदामा राणा ने कहा कि दशमी के दिन भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से गौरीशंकर यादव, जीतन पंडित, दीपू अग्रवाल, नंदकिशोर साव, सोनू गुप्ता, बोधी पंडित, जागेश्वर पंडित, बिटटु अग्रवाल, अशोक मंडल, युगल किशोर पंडित, दशरथ पंडित, सुखदेव यादव, संतोष यादव, चन्द्रदेव मंडल, राजकुमार मंडल, राजकुमार राम, बब्लु अग्रवाल, नकुल पंडित, संजु सिंह सहित दर्जनों सक्रिय सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

