घाघरा साइंस कॉलेज बगोदर में आइक्यूएसी और सांस्कृतिक विभाग के तत्वावधान में भूदान आंदोलन के प्रेरक आचार्य विनोबा भावे की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य विनोबा भावे के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. वक्ताओं ने विनोबा भावे की जीवनी पर अपने विचार रखे और उनके सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम में क्विज का आयोजन किया गया. मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुबीर कुमार खवास, प्रो. प्रेम कुमार, प्रो इंद्रदेव प्रसाद, प्रो रंजन कुमार, प्रो वासुदेव महतो, प्रो मोहम्मद फिरोज, डॉ. ऋषि बाला, प्रो. अमृता ज्योति टोप्पो, डॉ. हसन परवीन, डॉ सीमा कुमारी, डॉ सुनीता कुमारी, प्रो प्रियांशा जायसवाल, राजेंद्र कुमार रजक, अजय कुमार, अनिल कुमार, संतोष कुमार, कौशल्या कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

