खुखरा थाना में कई सालों तक कार्यरत रहे सैट के सात पुलिस जवानों का तबादला होने पर खुखरा के पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक ने अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया और विदाई दी. खुखरा थाना में यह पहला मौका देखा गया, जब पुलिसकर्मी को भी विदाई देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया और उनका हौसला बढ़ाया गया. विदाई के समय सम्मानित भी किया गया. बताया गया कि महेश कुमार, राजकुमार राणा, बीरेंद्र वर्मा, रविशंकर पांडेय, संजय विश्वकर्मा और जीतेंद्र यादव का तबादला हुआ. मौके पर खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

