सम्मेद शिखर पर्वत वंदना के दौरान मध्यप्रदेश के तीर्थयात्री की मौत हो गयी. शव मधुबन में ही रखा गया है. रविवार को शव का अंतिम संस्कार मधुबन के मुक्तिधाम में किया जायेगा. मध्य प्रदेश के सिलवानी निवासी 62 वर्षीय मुन्ना जैन पारसनाथ पर्वत की वंदना के लिए आये थे. शनिवार की सुबह वह बाइक से पहाड़ पर जा रहे थे. इसी दौरन उनकी तबीयत बिगड़ गयी और वह गिर गये. उन्हें डोली के माध्यम से मधुबन लाया गया. पहाड़ की तलहटी से एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मुन्ना अपनी पत्नी व बेटी के साथ पारसनाथ दर्शन के लिए मधुबन पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

