10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में 10 दिनों में चार ने की आत्महत्या

गिरिडीह : लॉकडाउन के दौरान भी लोग डाउन नहीं हैं. इस दौरान मुफस्सिल थानांतर्गत गत दस दिनों में पारिवारिक विवादों में चार लोगों की आत्महत्या की घटना हुई है. अलग-अलग गावों में तीन युवक समेत चार ने आत्महत्या की. लॉकडाउन में सार्वजनिक जीवन सिमट जाने व सामान्य क्रियाकलाप के घटने से पूरे जिला में सड़क […]

गिरिडीह : लॉकडाउन के दौरान भी लोग डाउन नहीं हैं. इस दौरान मुफस्सिल थानांतर्गत गत दस दिनों में पारिवारिक विवादों में चार लोगों की आत्महत्या की घटना हुई है. अलग-अलग गावों में तीन युवक समेत चार ने आत्महत्या की. लॉकडाउन में सार्वजनिक जीवन सिमट जाने व सामान्य क्रियाकलाप के घटने से पूरे जिला में सड़क हादसों में कमी आयी है. दूसरे अन्य विवादों में भी कमी आयी है. ऐसे में चार-चार आत्महत्या एकांत में तनाव झेलने की क्षमता कमने व प्रतिकूलताओं से घटे सामंजस्य से इसे जोड़ा जा सकता है.

सब्जी कम मिलने से बच्ची ने दे दी जान : अकेले सिर्फ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलग-अलग चार गांवों में 10 दिनों के अंदर सिर्फ पारिवारिक विवादों में तीन युवकों समेत एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. सभी घटनाओं में तीनों युवकों ने फांसी लगा ली, जबकि युवती ने कीटनाशक खाकर जान दे दी. बीते सात अप्रैल को लुकैया जंगल में पेड़ पर एक युवक का शव फंदे पर झूलता मिला. बताया जाता है कि मृतक सिंदवरिया टोला सरकाबाद का इम्तियाज (30 वर्ष) पुत्र रोजन मियां ने पारिवारिक विवाद में आत्महत्या कर ली थी. बीते नौ अप्रैल को झगरी में संतोष हेंब्रम (35 वर्ष) ने पारिवारिक विवाद में घर में पंखे के सहारे फंदे पर फांसी लगाकर जान दे दी थी.

गत 13 अप्रैल को टोलो हरकोटो में शोभा कुमारी नामक छात्रा ने पारिवारिक विवाद में कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी थी. उसने घर में खाना में सब्जी कम मिलने के कारण अपनी जान दे दी थी. बॉक्स : दांपत्य कलह में पति ने दे दी जानगिरिडीह. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुरुमडीहा में शुक्रवार को एक युवक का शव उसके ही घर में फंदे से झूल कर जान दे दी. बताया जाता है कि युवक ने पत्नी साथ हुए विवाद में फांसी लगा ली. मृतक की पहचान राजेश विश्वकर्मा (30 वर्ष) के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह मृतक की पत्नी यशोदा गांव में ही महुआ चुनने गयी हुई थी. सुबह करीब सात बजे वापस लौटी तो पति को घर में पंखे से फांसी पर लटका हुआ पाया. थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि इम्तियाज, संतोष व शोभा की हत्या के मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. राजेश की मौत के मामले को लेकर फिलहाल जांच चल रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें