17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर गिरे रुपये उठाने से भी डर रहे हैं लोग

बेंगाबाद : कोरोना का भय इस कदर हावी हो गया है कि लोग एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं. किसी भी संदिग्ध वस्तु को छूने या उसके पास जाने से परहेज कर रहे हैं. पहले सड़क या किसी अन्य स्थान पर रुपये पड़ा देख लोग झपट पड़ते थे, पर अब स्थिति उलट गयी है. […]

बेंगाबाद : कोरोना का भय इस कदर हावी हो गया है कि लोग एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं. किसी भी संदिग्ध वस्तु को छूने या उसके पास जाने से परहेज कर रहे हैं. पहले सड़क या किसी अन्य स्थान पर रुपये पड़ा देख लोग झपट पड़ते थे, पर अब स्थिति उलट गयी है.

सड़क पर गिरे रुपये पर लोगों की नजर पड़ती है तो उसे कोई भी उठाने से हिचकता है. उन्हें अनजान के रुपये को छूने का भय होता है. यह नजारा शुक्रवार को बेंगाबाद चौक पर देखा गया. बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग चौक के अलावा एक-दो स्थान पर 50-50 रु के कुछ नोट गिरे हुए थे.

सुबह उस पर नजर पड़ते ही लोग सतर्क हो गये. रुपये उठाने की बजाय लोक कोरोना का खतरा भांप कर दूर भाग रहे थे. स्थानीय निवासी सुमित कुमार, गौतम कुमार, आशीष कुमार सहित अन्य ने यह जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें