बैठक में कल्याण, आपूर्ति, बाल विकास परियोजना, शिक्षा, मनरेगा, स्वास्थ्य, डीडब्ल्यूएसडी, एनआरइपी, भवन प्रमंडल, विशेष प्रमंडल, सिंचाई, पशुपालन, विद्युत समेत अन्य विभागों की विभागवार समीक्षा की गयी. इसमें मुख्य रूप से मनरेगा में सामग्री की राशि वेंडर के खाते में न भेजकर सीधे लाभुक के खाते में भेजने का प्रस्ताव लिया गया. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में नियमित रूप से पोषाहार का वितरण करने समेत अन्य प्रस्ताव पारित किये गये.. अहिल्यापुर के पंसस मोहन हाजरा ने साइकिल वितरण में अनिमियतता बरतने का मामला उठाया. पंसस मोहन हाजरा ने पीएस दूल्हडीह में एमडीएम चालू करने की मांग की.
सिंचाई योजना का हो रहा जीर्णोद्धार
लघु सिंचाई विभाग के जेई ने बताया कि प्रखंड के बेलाटांड़, झटघट्टा एवं रसनजोरी में सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है, जबकि भासपुर में लघु सिंचाई विभाग का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण हो गया है. वन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड के धोबिया मोड़ में होड़ोपैथी पार्क का कार्य प्रगति पर है. पंसस ने नावाटांड़ व अर्जुनबाद में वन क्षेत्र का सीमांकन करने की मांग की. डीडब्ल्यूएसडी विभाग के जेई ने ताराटांड़ में ग्रामीण जलापूर्ति योजना पुनः शुरू होने व भवन प्रमंडल के जेई ने गांडेय प्रखंड के शीतला में 30 बेड का अल्पसंख्यक छात्रावास एवं मनकडीहा में 50 बेड का अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण की जानकारी दी. प्रमुख राजकुमार पाठक ने कहा कि पंस की बैठक में पारित प्रस्ताव पर विभाग गंभीरता दिखाये. मौके पर बीडीओ निसात अंजुम, उपप्रमुख किशोर मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि महालाल सोरेन, सांसद प्रतिनिधि रघुनाथ यादव, मुखिया मो अकबर, पंसस मो रकीब, मोहन हाजरा, मधुबाला देवी, चमेली देवी, रेशमी देवी, अब्बास अंसारी, शंकर सिंह समेत अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

