पचंबा थाना की पुलिस ने शनिवार देर रात तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया. पुलिस टीम ने गश्ती के दौरान इन युवकों को पकड़ा और पूछताछ के लिए थाना ले गयी. सूत्रों के अनुसार शुरू में तीनों को किसी अन्य कांड के सिलसिले में थाना लाया गया था, लेकिन जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गयी तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आये. बताया जा रहा है कि तीनों युवक चोरी-चकारी की वारदातों में भी शामिल रहे हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि हिरासत में लिए गये युवकों से लगातार पूछताछ चल रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे किन-किन चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहे हैं. गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में बीते कुछ हफ्तों से छोटे-मोटे चोरी के मामले दर्ज हुए हैं. अब पुलिस इन घटनाओं की कड़ियां जोड़ने की कोशिश कर रही है कि कहीं इनमें इन युवकों की संलिप्तता तो नहीं है. हालांकि पचंबा थाना की ओर से इस मामले में आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. इस मामले में पचंबा थाना प्रभारी कुछ भी बताने से बच रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

