गिरिडीह. आगामी 13 जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को ले शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में एक बैठक आयोजित हुई. इस बाबत जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) सचिव सोनम बिश्नोई ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के अध्यक्ष मनोज प्रसाद के मार्गदर्शन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक मामले, सिविल मामले, वाहन दुर्घटना वाद से संबंधित मामले, वन विभाग, बिजली विभाग, माप तौल विभाग, श्रम विभाग, उत्पाद विभाग, भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामले, सर्टिफिकेट केस, बैंक वाद, इंश्योरेंस क्लेम, टेलीफोन एवं नगर निगम से संबंधित मामले, ट्रैफिक चालान सहित जनोपयोगी सेवा संबंधी मामलों का निष्पादन पक्षकारों की आपसी सहमति के आधार पर किया जाना है. इसके लिए सभी संबंधित न्यायालयों तथा विभागों से सुलहनीय मामलों को चिह्नित करने तथा संबंधित पक्षकारों को नोटिस किया जा रहा है. कहा कि झालसा के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के अध्यक्ष ने आम पक्षकारों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, अधिवक्ताओं, आमलोगों से अपील की है कि सभी अपने-अपने स्तर से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर आम लोगों के बीच प्रचार-प्रसार कर इसे सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है