चयनित अभ्यर्थियों ने गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को एक लिखित आवेदन सौंपते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की है. आवेदन में उन्होंने बताया कि सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने और चयनित होने के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं किए जा रहे हैं जिससे वे मानसिक व आर्थिक तनाव झेल रहे हैं.
अभ्यर्थियों ने की है ये मांग
अभ्यर्थियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र जारी किए जायें ताकि वे अपनी सेवाएं शुरू कर सकें और भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति समाप्त हो. कहा की ज्ञापन की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, तथा जिला प्रशासनिक अधिकारियों को भी भेजी गई है. मौके पर नितेश कुमार राय, मुमुन कुमारी, नीलम कुमारी, रीता कुमारी सहित कई चयनित अभ्यर्थी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

