बेंगाबाद अंचल विभाग में कार्यरत नाजीर विकास दीवाकर और कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार दास शाम में एक बाईक पर सवार होकर वापस गिरिडीह लौट रहे थे. महुआर के पास कुत्ता के चपेट में आकर बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया. हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आयी हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी जानकारी एनएच कर्मियों को दी. सूचना मिलने के बाद एनएच के एम्बुलेंस से दोनों को ईलाज के लिए बेंगाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इधर जानकारी मिलते ही अंचल विभाग के कर्मी हरकत में आ गये. घायल साथी को देखने के लिए अंचल विभाग के सीआई सुरेंद्र यादव, कर्मचारी अशोक दास, रोहित कुमार, विजय कुमार मुर्मूू सहित कई अन्य कर्मी अस्पताल पहुंच गये. इधर चिकित्सक ने बताया कि घायलों को गंभीर चोंटें आई है. दोनों का ईलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

