सामाजिक कार्यकर्ता सह जिप सदस्य के पति मुफ़्ती मो. सईद आलम ने शनिवार की शाम झारखंड स्टेट गेस्ट हाउस मोहराबादी-रांची में मजलिस माशावरत व ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फिरोज अहमद से मुलाक़ात की. इस दौरान उन्होंने झारखंड व देश के विभिन्न अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की और कई समस्याओं को रखा. इस पर मोमिन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फिरोज अहमद ने सार्थक पहल का आश्वासन दिया. मौके पर झारखंड प्रदेश मोमिम कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष आबिद अली समेत कई अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

