20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih news: सांसद ने अधिकारियों के साथ की बैठक, योजनाओं की जानकारी ली

Giridih news: सांसद ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान कई पदाधिकारी और कर्मचारी कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए, जो अत्यंत गंभीर और गैर-जिम्मेदाराना रवैया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं तभी सफल होंगी, जब अधिकारी समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर उसे लागू करें.

गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने शनिवार को डुमरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रखंड में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की. सांसद ने सभी लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया और सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में कोई कोताही न बरतने की हिदायत दी. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था समेत विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई. सांसद ने कहा कि प्रखंड और अंचल कार्यालय जनता के लिए है, अतः जनता से जुड़ा हर कार्य समय पर और ईमानदारी से होना चाहिए. कहा कि कुछ कर्मचारियों की लापरवाही के कारण कार्यालय की छवि धूमिल हो रही है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा..बैठक में प्रभारी एसडीएम संतोष गुप्ता, एसडीपीओ सुमित प्रसाद, प्रमुख उषा देवी, सीओ शशिभूषण वर्मा, डुमरी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश महतो, जिला परिषद सदस्य प्रदीप मंडल, सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो, समाजसेवी दुर्योधन महतो, आजसू पार्टी की केन्द्रीय महासचिव यशोदा देवी, भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान कई पदाधिकारी और कर्मचारी कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए, जो अत्यंत गंभीर और गैर-जिम्मेदाराना रवैया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं तभी सफल होंगी, जब अधिकारी समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर उसे लागू करें. कहा कि अधिकारी और कर्मचारी समयबद्ध ढंग से कार्य करें और सुनिश्चित करें कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. बैठक के दौरान सभी विभागों के कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel