मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी. गांडेय प्रखंड का है मामला, प्रखंड प्रशासन ने बैंक को लिखा पत्र
लाभुक नाजिया खातून और बेबी देवी के आवेदन पर दर्ज है झारखंड ग्रामीण बैंक का एक ही खाता नंबर
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की दो लाभुक के पैसे एक ही बैंक अकाउंट में आवंटित किये जाने का मामला सामने आया है. लाभुक नाजिया खातून के अकाउंट में प्रतिमाह दो बार राशि जमा की गयी. गांडेय प्रखंड के मजहर अंसारी की पत्नी नाजिया खातून के आवेदन में झारखंड ग्रामीण बैंक का खाता नंबर अंकित है. वहीं, बैजनाथ दास की पत्नी बेबी देवी के आवेदन में भी झारखंड ग्रामीण बैंक का वही खाता नंबर दर्ज है. यह खाता मूल रूप से नाजिया खातून का है. इसलिए उसके खाते में प्रतिमाह दो दो बार योजना की राशि आवंटित हो रही है. विभाग के अनुसार, 13.9.2024, 2.10.2024, 7.10 2024, 15.10.2024, 18.10.2024, 13.11.2024 व 13.11.2024 को एक-एक हजार की राशि भेजी गयी है. हालांकि, विभागीय जांच में मामला उजागर होने के बाद दिसंबर माह से राशि के आवंटन पर रोक लगा दी गयी है.राशि की रिकवरी के लिए बीडीओ ने किया पत्राचार : एक ही लाभुक के खाते में प्रतिमाह दो-दो बार राशि के भुगतान के मामले को बीडीओ निसात अंजुम ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने झारखंड ग्रामीण बैंक ताराटांड़ के शाखा प्रबंधक से पत्राचार किया है. कहा है कि नाजिया खातून के खाता में मंईयां सम्मान योजना की राशि का बैंक ड्राफ्ट सामाजिक सुरक्षा गिरिडीह के सहायक निदेशक के नाम से भेजने की बात कही गयी है. कहा है कि नाजिया खातून के खाता संख्या योजना के पोर्टल पर डबल इंट्री हो जाने से एक खाता में प्रति माह दो-दो बार राशि भेजी जा रही है. उक्त खाता से तीन हजार रुपये की रिकवरी कर सामाजिक सुरक्षा गिरिडीह के नाम ड्राफ्ट बनाकर प्रखंड कार्यालय में जमा करें.
ऐसे कई मामलों में चल रही रिकवरी की प्रक्रिया
सूत्रों की मानें तो गांडेय में आठ से 10 ऐसे मामले हैं जिसमें एक ही खाते में कहीं चार तो कहीं दो लाभुकों की राशि भेज दी गयी थी. ऐसे खाताधारकों को चिह्नित कर राशि रिकवरी की प्रक्रिया चल रही है. इतना ही नहीं, प्रखंड में एक पुरुष के खाते में चार-चार महिलाओं की राशि भेजे जाने की बात भी सामने आयी है. इस पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

