जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण कराने की मांग की है. मुख्यमंत्री को सौंपे गये ज्ञापन में विधायक मंजू कुमारी ने कहा है कि गिरिडीह जिला अंतर्गत देवरी प्रखंड के नेकपुरा से असको होते हुए देवरी थाना मोड़ तक का पथ अत्यंत व्यस्त, संकीर्ण एवं जर्जर हो गया है. इस वजह से स्थानीय जनता को लगातार जाम, दुर्घटना और आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने नेकपुरा से असको होते हुए देवरी थाना मोड़ तक के पथ को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग हो हस्तांतरित कर करते हुए उसका शीघ्र चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

