बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित सरिया के तमाम पीडीएस डीलर उपस्थित बैठक को निर्देशित करते हुए विधायक श्री महतो ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उक्त तीन माह के खाद्यान्न की अग्रिम उठाव से संबंधित जानकारी सभी पीडीएस डीलर उपभोक्ताओं को दें. निर्धारित अवधि में युद्ध स्तर पर राशन वितरण करें. वहीं कहा कि एक माह तक एक भी दिन राशन दुकान बंद ना रखें.
दुकान बंद मिलने पर होगी कार्रवाई
किसी भी तरह की शिकायत मिलने व कोताही करने पर उचित कार्रवाई करने की बात कही. इस कार्य में स्थानीय जन प्रतिनिधियों से भी राशन वितरण कार्य का निगरानी कर सहयोग करने की बात कही. इस बैठक में प्रमुख प्रीति कुमारी, बीडीओ ललित नारायण तिवारी, जिप सदस्य अनूप पांडेय, जिप सदस्य प्रतिनिधि हरिहर मंडल, सांसद प्रतिनिधि विनोद यादव, उप प्रमुख रामदेव यादव, एमओ अनूप सिन्हा सहित जन प्रतिनिधिगण, जन वितरण के दुकानदार व कई अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है