झारखंडधाम.
जमुआ-खोरीमहुआ मुख्य सड़क पर हीरोडीह थाना क्षेत्र के बलैडीह-मंगरी हाट के समीप एक तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामकिशुन यादव (50 वर्ष) के रूप में हुई है. वह बगल के गांव खांडीडीह का रहने वाला था. वह मजदूर करता था. जानकारी के अनुसार बाइक सवार जमुआ क्षेत्र के लताकी का रहने वाला है. वह धनवार की ओर से जमुआ आ रहा था. इसी दौरान उसने रामकिशुन यादव को धक्का मार दिया. धक्का लगने से रामकिशुन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना में बाइक सवार भी घायल हुआ है. उसे प्राथमिक इलाज करवा घर भेज दिया गया. बताया गया कि मृतक घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. घटना के बाद घर वालों को रो-रोकर बुरा हाल है. हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है